RAJASTHAN

हेलमेट है ज़रूरीः जयपुर पुलिस का सड़क सुरक्षा और यातायात जागरुकता के लिए अनूठा प्रयास

हेलमेट है ज़रूरीः जयपुर पुलिस का सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता के लिए अनूठा प्रयास

जयपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ की अध्यक्षता में शुक्रवार को गौरव टावर पर जयपुर पुलिस सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए अभिनव हेलमेट है ज़रूरी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई । यह नुक्कड़ नाटक पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में जयपुर पुलिस कर्मियों द्वारा स्व-रचित व अभिनीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका मुख्य संदेश – हेलमेट है ज़रूरी।

इस नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में फिल्मी गाने मैं निकला गड्डी लेके, रब जाने कब एवं तेरे लिए सब छोड़ छाड़ के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों और यातायात के अनुशासन को प्रभावी और सरल तरीके से जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। इसमें हेलमेट पहनने की आवश्यकता, यातायात संकेतों का पालन, तेज गति से वाहन न चलाने और सड़क पर सतर्क रहने के महत्व पर जोर दिया गया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर पुलिस इन कार्यक्रमों एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से न केवल नागरिकों को जागरूक किया। बल्कि उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के नुक्कड़ नाटक अलग-अलग विषय जैसे महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति एवं साइबर अवेयरनेस पर भी शहर के विभिन्न इलाकों में समय- समय पर किए जाएंगे । यह पहल जयपुर को सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर जोसफ ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (पूर्व ) तेजस्विनी गौतम को उनके अभिनव पहल यातायात नियमों के प्रति जागरूकता, महिला सुरक्षा से संबंधित विषयों, ड्रिंक एंड ड्राइव और पुलिसिंग में उत्कृष्ट कार्यों के लिए देशभर में सराहा गया है। साथ ही तेजस्विनी गौतम को तीस नवम्बर को भुवनेश्वर में आयोजित हो रही डीजीपी एवं आईजीपी कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष इनोवेशन इन पुलिसिंग,इनिशिएटिव एंड बेस्ट प्रैक्टिस इन ट्रांसफॉर्म पुलिस विषय पर प्रस्तुतिकरण लिए चयन किया गया है।

कार्यक्रम के अंत में जयपुर पुलिस द्वारा बिना हेलमेट ड्राइविंग करने वाले दुपहिया वाहन चालक जिनका चालान काटा गया था उन्हें जयपुर पुलिस कमिश्नर जोसफ ने हेलमेट भी वितरित किए गए ।

जयपुर पुलिस जनता से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और हेलमेट है ज़रूरी के संदेश को अपनाकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रशासन योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त यातायात सागर एवं पुलिस के उच्चाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top