नई दिल्ली, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । साहित्य अकादमी ने शुक्रवार को संस्कृत भाषा के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार-2024 साहित्यकार मुनि पार्श्वसुन्दर विजय की कृति हंसरत्नमहाकाव्यम को प्रदान करने की घोषणा की है।
साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक ने (Udaipur Kiran) को बताया कि मुनि पार्श्वसुन्दर विजय के नाम का चयन त्रिसदस्यीय जूरी ने किया। इसमें प्रो. सीएस राधाकृष्णन, प्रो. गोपबंधु मिश्र और प्रो. प्रह्लाद आर जोशी शामिल थे।
यह पुरस्कार उस युवा लेखक की प्रकाशित पुस्तक को दिया जाता है, जिसकी उम्र पुरस्कार वर्ष में 1 जनवरी को 35 वर्ष से कम हो। पुरस्कार विजेता को पुरस्कार-स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्र फलक तथा 50 हजार रुपये की राशि का चेक एक विशेष कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विगत 15 जून को घोषित किए गए अन्य भाषा के पुरस्कारों के समय संस्कृत भाषा के लिए पुरस्कार की घोषणा नहीं की जा सकी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / पवन कुमार