Uttar Pradesh

क्रीड़ा भारती वाराणसी इकाई की पहल, पहली बार रन फॉर राम का आयोजन

ac328d6c572f3a807c0dc02e088d916b_2087981398.jpg

—पुरस्कार वितरण श्री काशी विश्वनाथ धाम में,पंजीकरण निःशुल्क

वाराणसी,29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । क्रीड़ा भारती वाराणसी इकाई की ओर से आगामी 01 दिसम्बर रविवार को काशी में पहली बार रन फॉर राम 5 किमी की दौड़ का आयोजन किया गया है। यह दौड़ रविवार को प्रातः 06 बजे शास्त्री घाट वरुणापुल से शुरू होगी । शास्त्री घाट, जे पी मेहता कालेज, सनबीम स्कूल वरुणा, सेंट्रल जेल रोड, चुंगी तिराहा, संत अतुलानंद स्कूल गिलट बाजार, सदर तहसील,भोजूवीर, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, कचहरी चौराहा, एसबीआई भवन होते हुए वापस दौड़ का समापन शास्त्री घाट पर होगा । शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन अध्यक्ष राहुल सिंह, जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह,उपाध्यक्ष विभोर भृगुवंशी ने संयुक्त रूप से ये जानकारी दी।

राहुल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भजन संध्या के साथ रविवार को ही सायंकाल 5 बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रांगण में किया जायेगा। इसके पूर्व क्रीड़ा भारती अवध प्रान्त की ओर से इस दौड़ को अयोध्या में करवाया गया था। अयोध्या के पश्चात अब काशी में दौड़ का अनूठा आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पंजीकरण निःशुल्क है। और इस अनूठे आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों के साथ आम जन मानस में स्वस्थ शरीर, खेल के साथ सनातन परम्परा, कुटुम्ब प्रबोधन और सर्व समाज सामाजिक समरसता का भाव जागृत करना हैं। इसीलिए इस दौड़ में यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई स्कूल के 14 वर्ष के ऊपर के बच्चों से लेकर समाज के हर वर्ग के लोग प्रतिभाग करेंगे।

इसी के साथ पहली बार विजेताओं को परिवार अर्थात कुटुम्ब सहित पुरस्कार वितरण समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विजेता महिला पुरुष एथलीट को 11100 , द्वितीय को 9100, तृतीय को 8100 के क्रम दसवें स्थान तक 1100 की नगद धनराशि प्रदान की जाएगी। प्रथम 101 खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। प्रथम 700 पंजीकृत एथलीटों को टी —शर्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top