HimachalPradesh

राजगढ़ विद्युत उपमंडल में बिजली मीटर की केवाईसी प्रक्रिया शुरू, सब्सिडी के लिए जरूरी

नाहन, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ विद्युत उपमंडल में बिजली मीटर खाता संख्या को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया (केवाईसी) शुरू कर दी गई है। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल राजगढ़ अंकित वर्मा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने विद्युत मीटर की केवाईसी अनिवार्य रूप से पूरी करवा लें। ऐसा न करने पर उपभोक्ता सरकार द्वारा बिजली खपत पर दी जाने वाली सब्सिडी से वंचित रह सकते हैं।

सहायक अभियंता ने बताया कि केवाईसी प्रक्रिया के लिए उपभोक्ताओं को आधार कार्ड, राशन कार्ड, और पुराना बिजली बिल साथ लाना होगा। इसके अलावा, उपभोक्ता को अपना वह मोबाइल नंबर भी साथ रखना होगा, जो आधार कार्ड से लिंक है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी उपभोक्ता को केवाईसी कराने में कोई कठिनाई हो रही है, तो वह किसी भी कार्य दिवस पर विद्युत उपमंडल कार्यालय में आकर मदद ले सकते हैं। साथ ही, जिन उपभोक्ताओं ने अब तक अपने बिजली बिल जमा नहीं किए हैं, उन्हें शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। समय पर भुगतान न करने पर उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top