Haryana

प्रदेश में बेहतर परिवहन सुविधा देने की दिशा में हो रहा काम : अनिल विज

सिरसा, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में आमजन को बेहतर परिवहन सुविधा मिले, इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है। अनिल विज शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर साफ-सफाई, पेयजल आदि सुविधाओं में निरंतर सुधार किया जा रहा है। इसी कड़ी में सभी जीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे दिन में दो से तीन बार बस स्टैंड का निरीक्षण करेंगे और कहीं पर भी अव्यवस्था मिलती है तो उसको दुरुस्त करने का काम करेंगे।

पत्रकारों द्वारा बिजली की लटकती तारों के संबंध में पूछे एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जहां भी जरूरत है तारों और पोल को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। भले ही इस कार्य में समय लगेगा, लेकिन इसे पूरी तरह से दुरुस्त किया जाएगा। नशे को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सरकार ठोस कदम उठा रही है। इसी उद्देश्य के साथ डबवाली को जिला पुलिस बनाया गया था। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि नशा के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top