Haryana

सिरसा में परिवहन मंत्री ने बीआई काे किया निलंबित, डीएसपी काे फटकारा

मंत्री को अपना डाटा दिखाते हुए
लोग अपनी समस्या सुनते हुए
लोग अपनी समस्या सुनते हुए
अनिल विज लोगों की समस्याएं सुनते हुए

कहा-परेशान करने वालों का करें शुद्धिकरण सिरसा, 29 नवंबर ( हि.स.)| सिरसा में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में वर्ष 2011 में नगर पालिका में तैनात रहे बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार को सस्पेंड करने के आदेश दिए। इंस्पेक्टर रमेश कुमार फिलहाल अनिल विज के गृह जिले अंबाला में तैनात है। आरोप है कि नगर पालिका ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार से जुड़ी शिकायत को रफा दफा करने का प्रयास किया, लेकिन बैठक में विज ने कहा कि अधिकारी से गलती तो हुई है, सस्पेंड करो। सस्पेंड करने के मामले में मैं कुख्यात हूं।शिकायत सुनते हुए अनिल विज को पता चला कि वर्ष 2011 में दुकान वाली जगह अन-अप्रूव्ड थी और रानियां नगरपालिका में तत्कालीन डीआई रमेश कुमार ने इसका नक्शा जारी किया था। विज ने इस पर कहा कि अन-अप्रूव्ड जगह का नक्शा पास कैसे किया जा सकता है। नगर पालिका अधिकारी ने अनिल विज से कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता वार्ड नंबर 4 निवासी निर्मला देवी संतुष्ट है। अनिल विज ने अधिकारी के जवाब पर कहा कि अधिकारी से गलती तो हुई है। बीआई रमेश कुमार को सस्पेंड करो। सस्पेंड करने के मामले मैं कुख्यात हूं, मैं किसी को भी नहीं छोड़ता। शिकायत नंबर पांच की सुनवाई करते हुए मंत्री अनिल विज ने जिला विकास एवं पंचायती अधिकारी को निर्देश दिए कि किसान को या तो पैसे दो या फिर उसकी जमीन पर मिट्टी डलवाओ। इस शिकायत में गांव बुढ़ाभाणा निवासी अनूप सिंह ने मंत्री अनिल विज को बताया कि वह छोटा किसान है। जुलाई 2023 में घग्घर नदी में बाढ़ आने के दौरान गांव बुढा भाणा को बचाने के लिए ग्राम पंचायत ने उसके खेत में मिट्टी उठाकर अस्थाई बांध बनाया। इससे उसके खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो गई और खेत में गहरे गड्ढे हो गए। ग्राम पंचायत ने न तो गढ्ढे भरे और न ही उसे मुआवजा दिया। मंत्री अनिल विज ने अधिकारी को निर्देश दिया कि अगली मीटिंग से पहले किसान को मुआवजा या उसके खेत में मिट्टी डलवा दी जाए।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top