कोलकाता, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । इस्कॉन ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अपने अल्बर्ट रोड केंद्र पर ‘कीर्तन’ के माध्यम से प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में कैद हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग को लेकर किया गया। साथ ही, बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की गई।
इस्कॉन के अनुयायियों ने कीर्तन गाए और दास के समर्थन में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय, जो बांग्लादेश की 170 मिलियन जनसंख्या का मात्र आठ प्रतिशत है, लगातार हमलों का सामना कर रहा है।
बांग्लादेश में पांच अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से 50 से अधिक जिलों में हिंदू समुदाय पर 200 से अधिक हमले हुए हैं।
धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास को राजद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और बाद में अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद से ढाका और चटग्राम जैसे प्रमुख शहरों सहित विभिन्न स्थानों पर समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किए हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर