ऋषिकेश, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ झंडारोहण कर भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा ने किया। शुक्रवार को आयोजित खेल प्रतियोगिता के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, महामंत्री राजीव थपलियाल ने बताया कि उत्तराखंड से मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा 1 से कक्षा 8 के सभी स्कूल व स्कूल के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार एसोसिएशन ने इस प्रतियोगिता को बड़े स्तर पर करने का निर्णय लिया है। क्योंकि समाज में नशा बड़ी तीव्र गति से छात्रों में बढ़ रहा है, जिस कारण स्कूल एसोसिएशन की जिम्मेदारी हो जाती है कि हम अधिक से अधिक बच्चों को मैदान में लाएं जिससे बच्चों में खेल भावना जागृत हो और समाज को नशा मुक्ति की ओर ले जा सके।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कई सारे स्कूल हैं जिनके पास ग्राउंड नहीं है और बच्चे प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं, प्रतियोगिता में खेलों के दौरान बच्चों ने अपने जोहर दिखाएं।
कार्यक्रम के मुख्य अतथि भरत मंदिर के मंहत वत्सल प्रपन्न शर्मा ने कहा कि सभी छत्र-छात्राओं को खेल के मैदान में खेलने का अवसर मिलना चाहिए जिससे वह अपनी प्रतिभा को दिखा पाए, जिसके लिए स्कूल एसोसिएशन का कार्य सराहनीय है।
राजीव थपलियाल ने बताया कि दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की योजना उदीयमान उन्नयन खिलाड़ी छात्रवृति योजना छात्रवृत्ति योजना को भी साकार करना है। इसके लिए बच्चों को तैयार करना भी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में अनुभवी पीटीआई भी तैयार करना है, जो निष्पक्ष खेल भावना को खिलाड़ियों में भर सके। ऐसा निष्पक्ष निर्णय हो पाए और खेल का एक भव्य माहौल प्रदेश हम बना पाए ।
भरत मंदिर के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में भरत मंदिर के मंहत वत्सल प्रपन्न शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मुकुल सती, निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड, डाॅ. एनपी माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि वरुण वत्सल, विशन नारायण खन्ना, राम रतन रतूड़ी, अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, महामंत्री राजीव थपलियाल, सांस्कृतिक सचिव अरविंद शर्मा, गीता त्रिपाठी, नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी उदित पांडे, अरूण शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन, हिमांशु नौरियल एक्स कैप्टन आईटीबीपी, गुरुचरण लाल निदेशक दून वॉलीवुड एक्टिंग स्कूल एंड फिल्म वर्ल्ड, राहुल त्रिपाठी ,खुशवंत सिंह नेगी आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह