धर्मशाला, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) ।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च/अप्रैल 2025 में संचालित की जाने वाली नवमीं व ग्यारहवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिसके लिए प्रदेश के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक नवमीं व ग्यारहवीं कक्षा की अलग-अलग कक्षावार व विषयवार प्रश्न-पत्रों की मांग को केवल ऑनलाईन माध्यम से बिना विलंब शुल्क के 2 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक भेजना सुनिश्चित करें।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 9वीं कक्षा के लिए प्रति छात्र बिना विलंब शुल्क के परीक्षा शुल्क 2 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 150 रुपये, 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक, जबकि 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 16 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक डिमांड भेजी जा सकती है। 11वीं कक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क प्रति छात्र परीक्षा शुल्क 150 रुपये 2 से 31 दिसंबर 2024 तक, 100 रुपये विलंब शुल्क सहित 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक, जबकि 200 रुपये विलंब शुल्क सहित 16 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक डिमांड भेजनी होगी।
बोर्ड सचिव ने बताया कि निर्धारित अंतिम तिथि उपरांत किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी तथा प्रश्नपत्रों की अनुपलब्धता तथा कमी का पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक का होगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया