Uttar Pradesh

सुगामऊ में कन्या डिग्री काॅलेज की स्थापना होगी, कन्याओं को मिलेगी राहत — विधायक ओमप्रकाश  

विधायक ओमप्रकाश श्रीवास्तव

लखनऊ, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विधायक ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड के बाबू जोध सिंह पार्क शिवाजीपुरम में जनता के बीच पहुंचकर बताया कि बहुत जल्द इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड के सुगामऊ में एक कन्या डिग्री काॅलेज की स्थापना की सौगात जनता को मिलेगी।

विधायक ओमप्रकाश ने बताया कि कन्या विद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव उनके द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा जा चुका है। इस प्रस्ताव के पास होने पर क्षेत्र की छात्राओं को सुगमता से स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। अभी तक उच्च शिक्षा के लिए स्थानीय कन्याओं को अपने क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूर इंदिरा नगर बी-ब्लॉक स्थित इरम डिग्री काॅलेज जाना पड़ता है।

इससे पहले विधायक ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा में अर्धविकसित इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड में तीन स्थलों पर सड़कों, इंटरलाॅकिंग मार्ग और नाली निर्माण कार्यों का नारियल तोड़कर विधि विधान से शुभारम्भ किया। इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड में शहरी आबादी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों ही जुड़ा हुआ है, इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड के पार्षद रामकुमार वर्मा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।

विधायक ओमप्रकाश ने इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड में मानस मोड़ के पास बीके श्रीवास्तव के आवास के सामने पार्क के दोनों तरफ डामरीकरण कार्य, पंडितपुरवा गांव के पास सीता विहार में राज मिश्रा के घर तक इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य और चांदन मुख्य मार्ग से रघुवर गेस्ट हाउस तक इण्टरलाकिंग कार्य का शुभारम्भ कराया।

इस दौरान विधायक ने वर्षों से सर्वोदय नगर चौराहे पर अस्थायी बैरिकेडिंग लगे होने की समस्या का भी समाधान कराया। पूर्वी विधानसभा की जनता को आवागमन में राहत दिलाते हुए विधायक के कार्य की लोगों सराहना की। स्थानीय पार्षद भूपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मानस रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी एवं लिबर्टी कॉलोनी नागरिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने विधायक से मुलाक़ात कर समस्या को रखा था।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top