Chhattisgarh

जन मिलिशिया कमांडर धनरू ने पुलिस अधीक्षक के सामने किया आत्मसमर्पण

आत्म समर्पित जन मिलिशिया कमांडर धनरू

दंतेवाड़ा/रायपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरकार की लोन वर्राटू(घर वापसी अभियान) के तहत आज पूर्वी बस्तर डिवीजन बयानार एरिया कमेटी के जन मिलिशिया कमांडर धनरू ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। कमांडर धनरू ने दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव रॉय के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

जिसके बाद समर्पित नक्सली को 25 हजार रुपये सहायता राशि के साथ सरकार समर्पण नीति की योजनाओं का लाभ देगी।दंतेवाड़ा में चल रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 206 इनामी नक्सलियों सहित कुल 884 नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top