बेतिया, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मझौलिया ब्लॉक के पैक्स चुनाव की मतगणना मोतीलाल उच्चतर+2 माध्यमिक विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे तक हुई। चुनाव परिणामों में पुराने अध्यक्षों का दबदबा रहा। नए चेहरे धराशायी हो गए तीन नए चेहरे जीते।
अनुमंडल पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार मतगणना की निगरानी पूरी रात करते रहे।निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ राजीव रंजन ने बताया कि माधोपुर में पैक्स अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह,सेनवरिया में अशोक सिंह,लालसरैया मंटु कुशवाहा,रतनमाला में पैक्स अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, महनवा रम्पुरवा में युगल किशोर पांडेय , बहुअरवा में प्रभात श्रीवास्तव, परसा पैक्स में कामेश्वर सिंह, मंझरिया शेख में संजित तिवारी, बरवा सेमरा घाट समीम तबरेज अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक