West Bengal

शिक्षिका पर क्लास रूम का दरवाजा बंद कर छात्र को पीटने का आरोप

कैनिंग, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । क्लास रूम का दरवाजा बंद कर पहली कक्षा के छात्र को पीटने का आरोप शिक्षिका पर लगा है। घटना दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत कैनिंग के सेंट गैब्रियल एफपी स्कूल की है। इस घटना को लेकर शुक्रवार दोपहर अभिभावकों ने स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित छात्र का नाम आरिफ शेख (6) है।

छात्र के परिवार का आरोप है कि मामले की जानकारी स्कूल अधिकारियों को दी गई लेकिन स्कूल की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को आरिफ और एक अन्य सहपाठी स्कूल में खेल रहे थे, तभी एक बेंच गिरने से आरिफ का सहपाठी घायल हो गया। घटना सामने आते ही सुमिता मिद्दे नाम की शिक्षिका ने आरिफ को डांटना शुरू कर दिया। आरोप है कि डंडे से छात्र की पिटाई की। आरिफ के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य शिक्षकों ने आकर उसे बचाया। इस घटना को लेकर आरिफ का परिवार काफी गुस्से में है। उन्होंने आरोपित शिक्षिका को कड़ी सजा देने की मांग की। इस घटना को लेकर शुक्रवार दोपहर अभिभावकों ने स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया।

आरिफ की मां राखी शेख ने कहा कि अगर कोई बच्चा स्कूल में कुछ गलत करता है तो शिक्षक और शिक्षिका शिकायत करेंगे, लेकिन जिस तरह से उसे पीटा गया वह गलत है। मैं चाहती हूं कि उन्हें सजा मिले ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।

हालांकि आरोपित शिक्षिका ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि दूसरे बच्चे को घायल देखकर उन्हें गुस्सा आ गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक कल्याण दास ने कहा कि मैंने मामला सुना है, लेकिन मुझे कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top