Madhya Pradesh

अनूपपुर की बेटी सोनाली आज अमिताभ बच्चन के सवालों का देंगी जवाब, केबीसी में रात 9 बजे होगा शो का प्रसारण

केबीसी की हॉट सीट बैठीं सोनाली सिंह
अपने पिता और अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ सोनाली

अनूपपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कोतमा नगर की रहने वाली सोनाली सिंह ने केबीसी में पहुंचकर अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने सवालों के जवाब दिए। कोतमा के गोविंद कॉलोनी निवासी राम सिंह की बेटी सोनाली ने अपने ज्ञान और मेहनत से इस मंच तक पहुंचने का अवसर प्राप्त किया। सोनाली ने अपनी सफलता का श्रेय जनरल नॉलेज की किताबों, परिवार और कोचिंग सेंटर के सहयोग को दिया।

सोनाली ने बी टेक की पढ़ाई पुणे से की है और एमए इंग्लिश दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। यूपीएससी की तैयारी के दौरान सोनाली का सामान्य ज्ञान पर मजबूत पकड़ बनी, जिससे उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भाग लेने का अवसर मिला। वह 12.5 लाख के सवाल पर पहुंच गई है।

कोतमा की बेटी सोनाली सिंह,वर्तमान में यूपीएससी की तैयारी कर रही है। 29 नवंबर को देश के लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हॉट सीट पर नजर आएंगी। सोनाली की इस सफलता से पूरे नगर और जिले में गर्व का माहौल है। यूपीएससी की तैयारी के दौरान सोनाली का सामान्य ज्ञान पर मजबूत पकड़ बनी, जिससे उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भाग लेने का अवसर मिला। उन्होंने कार्यक्रम के प्रसारण से पहले इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि उन्हें वहां से कितनी राशि मिली। लेकिन शो के प्रोमो में वह 12.5 लाख के सवाल पहुंच गई हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top