Madhya Pradesh

छतरपुर : युवती के सिर में गोली मारकर कर दी हत्या, आरोपित फरार 

छतरपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पर बनी एक बिल्डिंग के एक कमरे में शुक्रवार्ध दोपहर लगभग 1 बजे एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी लगने पर एसपी अगम जैन, एडिशनल एसपी , सीएसपी अमन मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे मौके पर पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोली चलाने वाले युवक ने कमरे में दो राउंड फायर किए और फरार हो गया। एसपी अगम जैन के अनुसार पन्ना नाके के पास एक घर में यह घटनाक्रम हुआ है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। फिलहाल गोली मारने की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। जल्द से जल्द फायर करने वाले युवक को पकड़ लिया जाएगा। जिस कमरे में वारदात हुई उसके दरवाजे पर अंग्रेजी में लिखा है। सोते समय कृपया मुझे परेशान न करें। स्थानीय लोगों के अनुसार सटई रोड पर बनी लखेरे बिल्डर्स की एक बिल्डिंग में करीब 25 बच्चे किराए से कमरा लेकर रहते हैं। उसी बिल्डिंग में सचिन और नीलेश नाम के दो युवक भी रेंट पर रहते हैं। शुक्रवार को घटना होने के करीब एक घंटे पहले देरी रोड़ की रहने वाली एक युवती स्कूटी से वहां आई थी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बिल्डिंग का मालिक नीलेश लखेरा पत्नी का इलाज करवाने के लिए ग्वालियर गया है।

पुलिस अधिकारी जांच के लिए जब कमरे में पहुंचे तो युवती अर्धनग्न हालत में कमरे में मिली थी। गोली लगने के कारण उसके सिर से खून बह रहा था। गोली मारने के बाद सचिन मौके से भाग गया लेकिन नीलेश को पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई है। बताया जा रहा है कि उसका प्रेम प्रसंग सचिन के साथ चल रहा था।

बताया जा रहा है कि सचिन और युवती का तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जबकि परिवार वाले उसकी कहीं और सगाई करवा चुके हैं। बिल्डिंग में नीचे किराए से रहने वाले अमन लखेरा ने बताया कि यह मकान नीलेश लखेरा का है। हम नीचे रहते हैं। ऊपर कमरा किराए से हरपालपुर के एक लड़के ने ले रखा था। दोपहर में ऊपरी माले में एक गोली चली। हम बाहर निकलकर ऊपर जाने लगे तो दूसरी गोली चलने की आवाज आई। हम पहुंचे तो कमरे से लड़का बाहर आया। उसने हमसे कहा कि पुलिस के पास जा रहा हूं। इतना कहकर यहां से भाग निकला। भीतर जाकर देखा तो एक लड़की के सिर पर गोली लगी थी। उसकी मौत हो चुकी थी। हमें यह नहीं पता कि लड़की आई थी या लड़के ने मिलने बुलाया था। लड़की को हमने पहली बार देखा है। हमें तो कमरे में लड़की की बॉडी दिखी।

—————

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top