Delhi

कैग रिपोर्ट सदन में पेश करने के लिए एलजी ने मुख्यमंत्री  आतिशी को लिखा पत्र

एलजी की फाइल फोटो

नई दिल्ली, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत के साथ ही उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर कैग की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखने को कहा है। यह रिपोर्टें वर्षों से लंबित है।

इससे पहले भी एलजी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को पत्र लिखा था। एलजी ने पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि इन रिपोर्टों को चालू सत्र में पेश किया जाए।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे पत्र में उपराज्यपाल ने जिक्र किया है कि कैग की रिपोर्ट लगातार पेश करने के लिए लिखा गया है लेकिन एक सरकार जो पारदर्शिता और जवाबदेही के मुद्दे पर सत्ता में आई थी, वह जानबूझकर खर्च की सार्वजनिक जांच से बच रही है। इससे पहले 17 अगस्त को एलजी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कैग की रिपोर्ट सदन पटल पर रखने को कहा था।

उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्टों को विधानसभा में पेश करना संवैधानिक ढांचे के अंतर्गत सरकार की जिम्मेदारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top