Uttrakhand

कुमाऊं विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू, परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू

कुमाऊं विश्वविद्यालय

नैनीताल, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुक्रवार से प्रारंभ हो गई हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा या अवरोध उत्पन्न न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में परीक्षा की समाप्ति तक के लिये निषेधात्मक आदेश लागू कर दिए गए हैं।

नैनीताल के परगना मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार ने बताया कि इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट या अन्य संबंधित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों की बिना पूर्वानुमति के परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के भीतर किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों के समूह में एकत्रित होने, जुलूस निकालने या सभा करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों के आसपास शस्त्र, लाठी-डंडा, बल्लम आदि लेकर आना, लाउडस्पीकर या डीजे जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों तथा परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी मशीन और फैक्स जैसी सेवाओं का संचालन तथा परीक्षा केंद्र के अंदर पाठ्य सामग्री या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। निषेधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा ताकि परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top