सिलीगुड़ी, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी के कावाखाली स्थित एक टाउनशिप के अंदर शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही टाउनशिप के अंदर हड़कंप मचा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आग लगते देख लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू न पाने के कारण तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पाकरकि सिलीगुड़ी दमकल केंद्र से दो इंजन मौके पर पहुंची और काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया। आग में टाउनशिपकार्यालय बाल-बाल बच गया। घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि टाउनशिप के अंदर कचड़े की ढेर में यह आग लगी थी। एनजेपी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार