हकृवि में इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के रोचक मुकाबले जारीहिसार, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, बावल के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम ने अपने निर्धारित ओवर में 175 रनों का विशाल स्कोर बनाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर ने 33, रोहित ने 42 तथा संदीप ने 36 रन बनाए। इसके जवाब में खेलने उतरी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, बावल की टीम महज 83 रन पर ढेर हो गई। सागर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट के आज के मुकाबले में गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स डॉ. एसबी लूथरा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हे खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़, सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ बलजीत गिरधर, सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुशील लेगा, रणधीर ढाका, डॉ. प्रवेश अंतिल, निर्मल सिंह, दलजीत सिंह, इंदू चौधरी, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर मंजीत सिंह, रविंदर खुराना एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर