Haryana

कैथल: भ्रष्टाचार के आराेपी कानूनगो व दलाल के बैंक खातों की जांच करेगी एसीबी,बैंक को लिखा पत्र 

विवाह समारोह में मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए पुलिसविवाह समारोह में मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए पुलिस

जमीन की निशान देही करने की एवेज में पांच लाख रिश्वत के साथ किया था गिरफ्तार

कैथल, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । कैथल में जमीन की निशानदेही की एवज में पांच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए कानूनगो और दलाल के खातों की जांच करने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने उनके बैंकों को पत्र लिखा है। दोनों से पैसाें की रिकवरी के लिए ब्यूरो की टीम ने दिल्ली और यूपी में भी दबिश दी है। पुलिस को उनके खाते में लाखों रुपये होने की आशंका है। शुक्रवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो प्रभारी सूबे सिंह का कहना है कि बैंक में कितनी राशि है। इसको लेकर अभी खुलासा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि अभी इसमें और जांच करना बाकी है। इसके साथ ही आरोपियों के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। एक सप्ताह तक रिश्वत मामले में रिकवरी को लेकर स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से रुपयों की रिकवरी को लेकर कई ठिकानों पर अब तक दबिश दी गई है। इसमें यूपी और दिल्ली में छापा मारा गया है, लेकिन अभी तक रिकवरी नहीं हो पाई है। रिकवरी के लिए बैंक खातों की जांच के लिए रिकॉर्ड लिया जाना है। इसके लिए बैंक प्रबंधन को लिखा गया है। आशंका है कि इन आरोपियों ने लाखों रुपये अपने बैंक खाते डाल रखे है। इसके साथ मोबाइल की कॉल रिकार्ड को लेकर सीडीआर जांच शुरू की गई है। एसीबी की टीम ने बीते मंगलवार भूमि अधिग्रहण विभाग पंचकूला के कानूनगो कर्मबीर व दलाल चरण सिंह को जमीन की निशानदेही देने के लिए पांच लाख की रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top