महात्मा ज्योतिबा फुले पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में जूडो चैंपियनशिप का आयोजनहिसार, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 134वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में महाबीर कालोनी स्थित राइजिंग सन पब्लिक स्कूल में सावित्री बाई फूले सोशल वेलफेयर सोसायटी व महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स क्लब की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशौक सैनी मुख्य अतिथि थे जिन्होंने महात्मा फुले को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अववसर पर अशोक सैनी ने कहा कि हम उस महान शख्सियत की पुण्यतिथि मना रहे हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन वंचितों और पिछड़े समाज को शिक्षित करने में लगा दिया। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया। हमें उनके आदर्शों व शिक्षाओं पर चलना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता कर रहे भाजपा सब्जी मंडल प्रधान लोकेश असीजा ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले समाज सुधारक थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन निःस्वार्थ भाव से आर्थिक रूप से कमजोर समाज को शिक्षित करने में लगा दिया। उनके बारे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी कहा था कि असली महात्मा कोई है तो महात्मा ज्योतिबा फूले जी है। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्य समाज नागोरी गेट हिसार के प्रधान देवेन्द्र सैनी, सेवानिवृत समाज कल्याण अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह सैनी व भाजपा नेता रतन सिंह सैनी ने महात्मा फुले को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा फुले ने अपना पूरा जीवन महिलाओं को शिक्षित करने में लगा दिया। इस कार्य को करने के लिए उनको कई बार समाज में रूढ़िवादी विचारधारा रखने वाले महिला शिक्षा का विरोध करने वालों के विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने मिशन में लगे रहे। उसी का परिणाम है कि आज महिलाएं हर कार्य में पुरूषों के बराबर खड़ी है यह उन्हीं की सोच का सकारात्मक परिणाम है। पुष्पांजलि कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का संयुक्त रूप से महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान रामअवतार सैनी व सावित्री बाई फूले सोशल वेलफेयर सोसायटी के प्रधान एडवोकेट मुकेश सैनी ने किया। मंच संचालन प्राध्यापक अनिल कुकडेजा ने किया। इस मौके पर सुरेश कोच, मुकेश (मोनू), ईश्वर नाटा, देवेंद्र खरड़ अलीपुर, संजय बाबा हांसी, पवन कश्यप, दिलबाग सैनी, संजीव शर्मा, सुमित सैनी अध्यक्ष, आकार वेलफेयर सोसाइटी रवि जमालपुरिया व काफी संख्या मे लोग मौजूद थे।इस अवसर पर हुई जूडो प्रतियोगिता में लड़कों के 20 किलोग्राम भार वर्ग में पार्थ पहले, आशीष दूसरे, भव्य तीसरे तथा जतिन चौथे स्थान पर रहे। 25 किलोग्राम भारवर्ग में हितेश, भविष्य, आर्यन, जतिन कड़वासरा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे। 30 किलोग्राम में यश, हिमांशु सैन, यारदान तथा दीपक आगे रहे। 35 किलोग्राम में निखिल अव्वल रहे वहीं आदित्य दूसरे, दीपांशु तीसरे तथा साहिल चौथे स्थान पर रहे। 40 किलोग्राम में हिमांशु, विकास, अजित, प्रतियूष क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ रहे। 45 किलोग्राम में मुकेश, वरूण, अर्नव, हर्ष, 50 किलोग्राम में हिमांशु, अमन शर्मा, रोहित, दिलशाद और 55 किलोग्राम में चिराग, राघव, आर्यन, मुकुल क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे। 60 किलोग्राम में सूर्यप्रताप ने पहले स्थान पर बाजी मारी वहीं मनजीत, हर्ष व योगेश दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे। इसी प्रकार 66 किलोग्राम में सौरभ अव्वल रहे तथा रूपक दूसरे स्थान पर रहे। 73 किलोग्राम में योगेश, रविश, रामचन्द्र व दिलजीत प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ रहे। वहीं 81 किलोग्राम में राजकुमार तथा सतनाम क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर