Haryana

हिसार : दो गोल्ड मैडल जीतकर अंकिता पांडेय ने किया जिले का नाम रोशन

छात्रा अंकिता पांडेय शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, उप कुलपति प्रोफेसर राजवीर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ।

शिक्षा मंत्री ने किया अंकिता को सम्मानितहिसार, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की विधि संकाय की छात्रा अंकिता पांडेय को टैगोर ऑडिटोरियम में आयोजित इंटर जोनल युवा महोत्सव में एक साथ दो गोल्ड मैडल जीतने पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सम्मानित किया है। समारोह की अध्यक्षता उप कुलपति प्रोफेसर राजवीर सिंह ने की। जिले के कस्बा हांसी निवासी अंकिता पांडेय संस्कृत प्रवक्ता आचार्य मुरलीधर पांडेय की पुत्री है। आचार्य मुरलीधर पांडेय संस्कृत अध्यापक संघ, हिसार के जिला प्रधान तथा पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति के महासचिव हैं। साधारण परिवार से सम्बंध रखने वाली अंकिता पांडेय ने अपने साथ-साथ, अपने परिवार व जिला हिसार का नाम रोशन किया है। अंकिता की माता अर्चना पांडेय भी वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। कार्यक्रम में चार जिलों झज्जर, सोनीपत, फरीदाबाद और रोहतक के जोनल में चुने हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंकिता पांडेय ने भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त किये।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top