Haryana

हिसार:एचएयू व मैसी विश्वविद्यालय न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से करेंगे शैक्षणिक कार्य :बीआर कम्बोज

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज के साथ डॉ. क्रेग मैकगिल व अन्य अधिकारीगण।

शैक्षणिक कार्यों का प्रारूप तैयार करने के लिए हकृवि में बैठक आयोजितहिसार, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कार्यों को गति देने के लिए मैसी विश्वविद्यालय न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि और वरिष्ठ शोध अधिकारी डॉ. क्रेग मैकगिल और विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के बीच कुलपति प्रो बीआर कम्बोज की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने शुक्रवार को बताया कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक तथा अनुसंधान कार्यक्रमों को विस्तार देने के लिए देश-विदेश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ा रहा है और इन शैक्षणिक संस्थानों के साथ आपसी रूचि के क्षेत्रों की पहचान करके आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त डिग्री कार्यक्रमों, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों, छात्र विनिमय कार्यक्रम और शोध परियोजनाओं पर आपसी तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के बीच संयुक्त डिग्री और डिप्लोमा कोर्स को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके और वे अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। इससे पहले भी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी मैसी विश्वविद्यालय से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में विद्यार्थियों और शिक्षकों के आदान-प्रदान के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ताकि एक दूसरे का सहयोग करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता हासिल की सके।मैसी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ. क्रेग मैकगिल ने बैठक में विद्यार्थियों को विभिन्न डिग्री के मार्गों, मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, विभिन्न फैलोशिप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स और मैसी विश्वविद्यालय में उपलब्ध शोध कार्यों बारे विस्तार से बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय की मजबूत अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा पर जोर देते हुए बताया कि मैसी यूनिवर्सिटी में अत्याधुनिक सुविधाएं, अनुभवी संकाय व नए-नए शोध कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। डॉ. क्रेग ने उन पूर्व छात्रों की सफलता की कहानी भी बैठक में साझा की जिन्होंने मैसी यूनिवर्सिटी में अध्ययन करने के पश्चात सफल वैश्विक करियर में कदम रखा है।वैज्ञानिकों व विद्यार्थियों के साथ एक इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया जिसमें डॉ. क्रेग द्वारा विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए और उन्हें मैसी विश्वविद्यालय में अपने करियर को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया गया। गौरतलब है कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और मैसी विश्वविद्यालय द्वारा मोरिंगा के एक प्रोजेक्ट पर संयुक्त रूप से भी कार्य किया जा रहा है जिसमें डॉ. क्रेग मैकगिल एचएयू वैज्ञानिक डॉ. जयंती टोकस व डॉ. अक्षय भुकर के साथ कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा व अंतरराष्ट्रीय सेल की प्रभारी डॉ. आशा क्वात्रा उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top