Haryana

सोनीपत: प्रदेश अग्रणी हलकाें में शामिल हाेगा राई:कृष्णा गहलाेत

29 Snp-1  सोनीपत: धन्यवादी दौरे के दौरान विधायक का         स्वागत करते ग्रामीण

सोनीपत, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । राई

से विधायक कृष्णा गहलावत ने अपने धन्यवादी दौरे के तहत शुक्रवार को गढ़ शहजानपुर, शाहपुर

तुर्क और रेवली गांवों में जाकर जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास

और समर्थन ने उन्हें जनसेवा का अवसर दिया है। गहलावत ने भरोसा दिलाया कि अगले पांच

वर्षों में राई को प्रदेश के अग्रणी हलकों में शामिल करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी।

विधायक

ने बताया कि कई गांवों के निवासियों ने कॉलोनियों को वैध करवाने की मांग उठाई है। इसके

लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही

रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी ताकि इस मामले पर ठोस कार्यवाही की जा सके।

गहलावत

ने पीने के पानी, बिजली, पक्की गलियों, सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं और गंदे पानी की निकासी

जैसी समस्याओं के समाधान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए जा

चुके हैं, और विकास कार्य शीघ्र शुरू होंगे। विधायक ने कहा कि जनता ने भाजपा को तीसरी

बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का मौका दिया है, जो ऐतिहासिक है। सरकार का उद्देश्य

है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। विधायक ने लोगों की समस्याएं

सुनीं और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने कहा कि राई हलका ही मेरा

परिवार है, और यहां के विकास के लिए मैं 24 घंटे तैयार हूं।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top