यमुनानगर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के गांव जठलाना की रहने वाली वाली नाबालिक लड़की को एक विशेष समुदाय का लड़का लेकर फरार हो गया। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू की।
शुक्रवार को जठलाना क्षेत्र की एक महिला द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक युवक घर से लेकर फरार हो गया। शक के आधार पर एक युवक का नाम भी पुलिस को बताया है जिसका नाम दानिश है। दानिश जठलाना में अपनी बहन के घर पर 10 दिनों से रह रहा था। इसी दौरान उसने लड़की से चोरी छिपे बात की और अपनी बातों में उलझा कर नाबालिक लड़की को ले गया। थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया इस मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है और आगामी कार्रवाई जारी है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग