Haryana

सोनीपत: उपभाेक्ता की सुनवाई नहीं करने पर लाइनमैन निलंबित

29 Snp-  सोनीपत: लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर         के दौरान उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार सुनवाई करते हुए।

सोनीपत, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान उपायुक्त डॉ.

मनोज कुमार ने जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए।

सोनीपत की फौजी कॉलोनी निवासी कैप्टन जगबीर सिंह ने शिकायत की कि उनके घर तक जाने वाली

बिजली की तार जलने के बावजूद लाइनमैन ने समाधान नहीं किया। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता

से लेते हुए संबंधित लाइनमैन को तुरंत निलंबित करने के निर्देश दिए। डॉ. मनोज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नागरिकों

की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करें, ताकि लोगों को समाधान शिविर तक आने की जरूरत न

पड़े। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में अनुपस्थित रहने वाले विभागाध्यक्षों पर भी

कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार को समाधान शिविर में 63 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें

से आठ का मौके पर निपटारा किया गया और 55 को संबंधित विभागों को भेजा गया। मुख्यमंत्री

नायब सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों

को शीघ्र समाधान का निर्देश दिया। गोहाना, गन्नौर, खरखौदा उपमंडल स्तर पर आयोजित किए

जा रहे हैं। शहरी निकायों से जुड़ी समस्याओं के लिए नगर निगम और नगर परिषद में भी शिविर

लगाए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश रेणुका नांदल, एसीपी मलकीत

सिंह, डीआरओ हरिओम अत्री व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top