BUSINESS

वित्त मंत्री सीतारमण ने पटना में पूर्वी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की समीक्षा की 

आरआरबी की समीक्षा करते केंद्रीय वित्त  मंत्री निर्मला सीतारमण
आरआरबी की समीक्षा करते केंद्रीय वित्त  मंत्री निर्मला सीतारमण
विजय कुमार सिन्हा के साथ कई मुद्दों पर बातचीत करते सीतारमण
वित्ति मंत्री सीतारमण का स्वामगत करते भाजपा कार्यकर्ता

पटना/नई दिल्ली, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना के होटल ताज में पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) की समीक्षा की। वह इस समय बिहार के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। सीतारमण के पटना और दरभंगा में कई कार्यक्रम हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के अध्यक्ष और डीएफएस के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इससे पहले वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top