Uttar Pradesh

पत्रकारिता के छात्र आदित्य कनौजिया जनपद एवं मंडल स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम

पुरस्कार विजेता छात्र पत्रकारिता विभाग में फोटो निकलवाते हुए

युवा कल्याण विभाग, प्रांतीय रक्षक दल एवं नेहरू युवा केंद्र झांसी ने किया था संयुक्त रूप से आयोजन

झांसी, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के एमए(एमसीजे) प्रथम वर्ष के छात्र आदित्य कनौजिया ने युवा कल्याण विभाग, प्रांतीय रक्षक दल एवं नेहरू युवा केंद्र झांसी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित जनपद एवं मंडल स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज झांसी में 26 एवं 27 नवंबर को किया गया था। वे 13 से 15 दिसंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झांसी मंडल का फोटोग्राफी में प्रतिनिधित्व करेंगे। झांसी जनपद के मोहिनी बाबा, सैंयर गेट बाहर निवासी सुनील कनौजिया एवं मोना कनौजिया के पुत्र आदित्य कनौजिया पूर्व में भी विश्वविद्यालय में कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ कौशल त्रिपाठी एवं सभी शिक्षकों ने छात्र को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ जय सिंह, डॉ राघवेंद्र दीक्षित, डॉ अभिषेक कुमार, उमेश शुक्ला, देवेंद्र सिंह, अतीत विजय, कादंबरी पेेन्युली, वीरेंद्र अहिरवार, छात्र अजय, रेमंड, साहिल, मोदी गौरी, आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top