Chhattisgarh

बस्तर और सरगुजा संभाग के जिले में बारिश के आसार

राज्य के प्रमुख शहरों का तापक्रम

रायपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड के साथ -साथ 30 नवंबर (शनिवार) से 2 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी जारी की है। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में इसका ज्यादा असर रहेगा।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक गहरा अवदाब की स्थिति बनने से बारिश होने के आसार बन रहे हैं।यह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, लगातार उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके और अधिक प्रबल होने की संभावना है। उसके बाद इसके लगातार उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए, श्रीलंका तट को छुते हुए तमिलनाडु तट के पास पहुंचने की संभावना है। इसकी वजह से दक्षिणी छत्तीसगढ़ से 30 नवंबर से वर्षा का दौर शुरू हाेने की संभावनाएं बन रही हैं।

गुरुवार को अंबिकापुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा।यहाँ न्यूनतम तापक्रम 8.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया ,जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top