अररिया 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।
जिले के फारबिसगंज प्रखंड के 21 पंचायत में और कुर्साकांटा प्रखंड के दो पंचायत में शुक्रवार को टैक्स चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने पैक्स अध्यक्ष और सदस्य के निर्वाचन को लेकर मतदान करते नजर आए।
फारबिसगंज प्रखंड के इतिहास पंचायत में टैक्स चुनाव हो रहा है जिसके लिए 90 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 56 हजार 492 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्भीक और निष्पक्ष मतदान को लेकर फारबिसगंज प्रखंड के निर्वाचन को 7 सेक्टर में बांटा गया है प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस अधिकारी और बलों की नियुक्ति है।
तीन जोन और 28 पीसीपीपी में बांट कर चुनाव कराया जा रहा है।सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति है।
कुर्साकांटा प्रखंड के कमलदाहा और कुआड़ी पंचायत में बने आठ मतदान केंद्रों पर चुनाव हो रहा है।कमलदाहा पंचायत में 3 हजार 485 और कुआड़ी पंचायत में 1 हजार 574 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पैक्स अध्यक्ष और सदस्य का चुनाव करेंगे।सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर