डीजे पर बजने वाले गानों के कारण हुई घटना
अमेठी, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे इन्दई मजरे संभावा गांव में गुरुवार की शाम को पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ से बारात आई हुई थी। बताया जा रहा है कि डीजे को बजाने के विवाद में बाराती और घराती आपस में फिर गए। इसके बाद नाराज वर पक्ष ने बगैर शादी के दूल्हे और बारात को वापस कर दिया।
प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से 12 बृहस्पतिवार की शाम को अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे इन्दई मजरे संभावा गांव में नंदलाल कोरी के घर बारात आई हुई थी। जहां पर डीजे बजाने को लेकर वर पक्ष और कन्या पक्ष दोनों में विवाद उत्पन्न हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों के मध्य उपजे इस विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । जिसमें पांच लोगों को चोटें आई हुई है। बताया जा रहा है कि इसमें विवाद करने वाले ज्यादातर लोग शराब के नशे में थे। मामले को बढ़ता देख ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और वापस आ गई। लेकिन इसके बावजूद मामला शांत नहीं हुआ आपसी द्वेष इतना बढ़ चुका था कि वर पक्ष ने बिना रस्मो रिवाज पूरा किए हुए, बिना शादी प्रक्रिया संपन्न काराए ऐसे ही दूल्हे और बारात को वापस लेकर चले गए।
इस मामले में थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने पर हम लोग गांव पहुंचे गए। जहां पर डीजे पर गाना बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हुआ था। दोनों पक्षों को शांत कर दिया गया। वर पक्ष बिना शादी किया बारात वापस लेकर चला गया। किसी भी प्रकार का कोई घायल हम लोगों के सामने नहीं आया।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश