Jammu & Kashmir

पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज रात से कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना

श्रीनगर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज रात से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना के चलते कश्मीर में सर्दी का प्रकाेप बढ़ने वाला है। यह मौसमी गतिविधि कल दोपहर तक रहने की उम्मीद है, साथ ही कुछ मैदानी इलाकों खासकर उत्तरी कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।

02 और 03 दिसंबर को एक और कमज़ोर पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है जिसमें पहाड़ों में बर्फबारी और निचले इलाकों में छिटपुट बारिश के साथ ऐसी ही स्थिति का पूर्वानुमान है। जैसे ही ये सिलसिला खत्म होगा कश्मीर घाटी में 04 दिसंबर से 07 दिसंबर तक मुख्य रूप से शुष्क मौसम देखने को मिलेगा। हालांकि यह शांत अवधि रात के तापमान में तेज गिरावट लाएगी जिससे सुबहें और रातें और ज्यादा ठंड़ी हो जाएंगी। मौसम विशेषज्ञों ने निवासियों को दिसंबर में ठंड के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top