नगांव, (असम), 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने धनियाभेटी चौरापारा में कुख्यात ड्रग्स तस्कर हमीदुल इस्लाम के घर पर छापामारी कर हेरोइन सहित 4,80,000 रुपये जब्त किए। इस दौरान एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। अभियान का नेतृत्व बटद्रवा के थाना प्रभारी बीरेन कलिता कर रहे थे।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस द्वारा किए गए ऑपरेशन के दौरान तस्कर हमीदुल इस्लाम चतुराई से बच निकला। हालांकि, पुलिस ने एक महिला तस्कर को पकड़ लिया। हमीदुल इस्लाम को पुलिस ने नगांव के पश्चिमी क्षेत्र से अबतक पांच बार गिरफ्तार किया है। लेकिन, कानून से मुक्त होकर वह फिर से ड्रग्स व्यवसाय में लग जाता है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश