-उज्जैन पहुंचे हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा ने किए भगवान महाकाल के दर्शन-टी राजा ने कहा, महाकाल मंदिर से 50 किमी दूर तक न हो किसी मुसलमान का होटलउज्जैन, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । हैदराबाद की गोशामहल सीट से भाजपा विधायक टी राजा ने उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर के आसपास की दुकानों का सर्वे कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर पवित्र और प्राचीन स्थल है। मंदिर से 50 किलोमीटर दूर तक किसी मुसलमान का होटल नहीं रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए हिंदू राष्ट्र बनाने की बात भी कही।
भाजपा विधायक टी राजा गुरुवार शाम को उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने यहां मंदिर में गर्भगृह की देहरी से बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिंदू यदि अपवित्र जगह में रहकर मंदिर आएंगे, तो पूजा भी स्वीकार नहीं होगी। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से निवेदन करता हूं कि महाकाल मंदिर के आसपास जो होटलें है, उनका सर्वे होना चाहिए। इनमें क्या पक रहा है, क्या बेचा जा रहा है? इसकी जांच की जानी चाहिए।
महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि तेलंगाना हैदराबाद से विधायक टी राजा बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं जो मौका मिलते ही बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आते रहते हैं। गुरुवार को भी उन्होंने उज्जैन प्रवास के दौरान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया। चांदी द्वार से पूजन अर्चन पुजारी प्रशांत शर्मा व पुरोहित सत्यनारायण जोशी द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस दौरान महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा विधायक टी राजा का सम्मान भी किया गया।
विधायक टी राजा सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब भी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आता हूं, यहां से शक्ति लेकर जाता हूं। आज भगवान महाकाल से प्रार्थना की है कि जब तक हम जीवित रहें देश और धर्म के लिए कार्य करते रहें। प्रधानमंत्री मोदी को इतनी शक्ति दें कि भारत आज जिस बुलंदी पर है, उसे और ऊंचा ले जाएं। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने, गो हत्या, लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगे और सनातनी सुरक्षित रहें, यही प्रार्थना की है।
संभल मस्जिद का सर्वे होकर रहेगा
उन्होंने उत्तरप्रदेश के संभल मस्जिद के सर्वे को लेकर कहा कि सर्वे करने पहुंची टीम पर हमला किया गया, पुलिस पर पथराव किया गया। आपसी दुश्मनी में गोलियां चलीं और चार लोग मारे गए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जो संभल मस्जिद का सर्वे रोक रहे हैं, कहीं तुम्हें डर तो नहीं है कि सचमुच में शंकर का मंदिर बाहर आ जाएगा। संभल मस्जिद का सर्वे तो होकर रहेगा। वहां मंदिर है, तो संभल की मस्जिद भी हटेगी और भव्य मंदिर बनेगा।
बांग्लादेश में जिहादियों का कब्जा
बांग्लादेश को लेकर उन्होंने कहा कि वहां जिहादियों का कब्जा हो चुका है। इसलिए वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। हिंदुओं को जेल में डाला जा रहा है। वहां इस्कॉन मंदिर जैसे प्राचीन मंदिरों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। यह सरासर गलत है। अगर बांग्लादेश की सरकार नहीं संभली, तो भारत बड़ा एक्शन लेने वाला है।
बागेश्वर धाम और देवकीनंदन ठाकुर कर रहे जन-जन को जागरूक
विधायक टी राजा ने बताया कि बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर हिंदू राष्ट्र की कामना को लेकर भव्य यात्रा निकाल रहे हैं। उनकी यात्रा में आने वाले लोगों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज कितने लोग भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। उनकी इस यात्रा से जन-जन में जागरूकता खेल रही है।
पहले वाले कहते थे, हम करके दिखाते हैं
उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र को लेकर चाहे कोई कुछ भी कहे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि हम कहने में नहीं, करने में विश्वास रखते हैं। हमने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की बात कही थी और आज यह मंदिर बनकर तैयार है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई जा चुकी है आप हिंदू राष्ट्र बनाने की बात है तो वह अभी 2029 में बन जाएगा। उन्होंने बताया कि चाहे कोई कितना ही बटोगे तो कटोगे की बात कर करता हो लेकिन हमारा तो यही कहना है कि एक रहोगे तो नेक रहोगे।
केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने भी किए महाकाल के दर्शन
गुरुवार को इंदौर में यूरेशियन (ईएजी) ग्रुप की बैठक में शामिल होने के लिए आए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने भी उज्जैन पहुंचकर परिवार सहित भगवान महाकाल के दर्शन किए। महाकालेश्वर मंदिर में पूजन करवाने वाले पुजारी राम शर्मा ने बताया कि चांदी द्वार से केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और उनके परिवार ने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया और उसके बाद मस्तक पर तिलक लगवाकर स्वयं पुष्पहार भी पहना। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन कर मन बहुत प्रसन्न हो गया है। आज काफी अच्छा लग रहा है बाबा महाकाल देश व प्रदेश की सुरक्षा करें बस यही कामना है।
(Udaipur Kiran) तोमर