Sports

सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए मुरादाबाद के चार खिलाड़ी रवाना

सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना हाेते आशीष सिंह, नित्या त्यागी, शिखर सिंह, तनिष्क जैन

29 नवंबर से 1 दिसंबर तक हरियाणा ताइक्वांडो संघ द्वारा ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत हरियाणामें हाेगी प्रतियाेगिता

मुरादाबाद, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में आयोजित होने वाली 38 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए मुरादाबाद जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चार ताइक्वांडो खिलाड़ी गुरुवार शाम को मुरादाबाद से रवाना हो गए। इन सभी का चयन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम में हुआ है। 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक हरियाणा ताइक्वांडो संघ द्वारा ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत हरियाणा के ताऊ देवीलाल इनडोर स्टेडियम में यह प्रतियाेगिता आयोजित होगी।

जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि 38 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों से लगभग एक हजार से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिसमे मुरादाबाद जिले से चार खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे, जिसमे तीन बालक और एक बालिका खिलाड़ी है। सब जूनियर बालक वर्ग में अंडर 18 किलोग्राम भार वर्ग में शिखर सिंह, अंडर 32 किलोग्राम भार वर्ग में आशीष सिंह, अंडर 35 किलोग्राम भार वर्ग में तनिष्क जैन प्रतिभाग करेंगे और बालिका वर्ग में अंडर 35 किलोग्राम भार वर्ग में नित्या त्यागी अपनी प्रतिभा दिखाती नजर आएंगी।

इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक हिमांशु यादव, अध्यक्ष जावेद अलम, केशव थापा, सुमित शर्मा, अर्जुन थापा, रोहित, अरुण, शोभित भारद्वाज, अरविंद सिंह, शैलवी सिंह, शिप्रा सिंह आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनका मनोबल बढ़ाया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top