Madhya Pradesh

मप्रः राजभवन में सेवानिवृत्त कर्मचारी को दी गई विदाई

राजभवन में सेवानिवृत्त कर्मचारी को दी गई विदाई

भोपाल, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देश पर राजभवन में पदस्थ रहे सहायक ग्रेड-1 बसंत कुमार तिवारी को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। राजभवन के सांदीपनि सभागार में गुरुवार को आयोजित समारोह में तिवारी को उनके अंतिम स्वत्वों के भुगतान का आदेश प्रदान करने के साथ शॉल-श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव ने सेवानिवृत तिवारी की दीर्घकालिक सेवाओं का स्मरण करते हुए उनकी कार्यप्रणाली एवं व्यवहार की सराहना की। उन्होंने कहा कि 40 वर्षों की सुदीर्घ सेवाकाल के बाद तिवारी अपने अनुभवों और कार्य क्षमताओं से परिवार और समाज को लाभान्वित करते रहें।

तिवारी ने राजभवन के अधिकारियों के सहयोग के प्रति आभार जताया। राजभवन के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी श्री तिवारी के सेवा संस्मरण सुनाए। नियंत्रक हाऊस होल्ड शिल्पी दिवाकर ने आभार ज्ञापित किया। संचालन लाइब्रेरियन अमित दीक्षित ने किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top