बरेली, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । इज्जतनगर पुलिस ने पीलीभीत बाईपास रोड पर हुए गोलीकांड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत 33 अभियुक्तों को नामजद किया है। पुलिस ने गैंगस्टर आराेपिताें का पाेस्टर भी जारी किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर की गई।
उल्लेखनीय है कि 22 जून 2024 को पीलीभीत बाईपास रोड पर गोलीकांड हुआ था। इस घटना में अभियुक्तों पर हत्या, हत्या का प्रयास, संपत्ति विवाद, अवैध हथियारों का प्रयोग और अन्य गंभीर अपराधों के तहत मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस ने इस घटना में शामिल 33 व्यक्तियों को चिह्नित किया, जिनमें से कई अभियुक्त जेल में हैं, जबकि कुछ पर जमानत के बाद निगरानी रखी जा रही है।
नामजद किए गए अभियुक्तों में राजीव राणा, संजय राणा, रोहित, ओमकार सिंह, शिव ओम, अर्जुन ठाकुर, केपी रावत यादव, ललित सक्सेना और शेखर प्रताप शामिल हैं। इनके खिलाफ हत्या, बलवा, धमकी, और अन्य अपराधों से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 2/3(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह एक्ट संगठित अपराधों को रोकने और अपराधियों के गिरोह को तोड़ने के उद्देश्य से लगाया गया है। इसके साथ ही इन अभियुक्तों की संपत्तियों की जांच और जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही, उनके अन्य आपराधिक कृत्यों की भी गहन जांच की जा रही है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों पर नकेल कसने और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है। अभियुक्तों की संपत्ति जब्ती और उनकी आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने का कार्य प्राथमिकता में है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और शहर में अपराधमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कदम उठाए जाएंगे। वहीं बरेली पुलिस की यह कार्रवाई संगठित अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार