Chhattisgarh

कांग्रेसियों ने समस्याओं के निराकरण के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेसियों ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

धमतरी, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने आज गुरुवार को विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एसडीएम डीडी मंडावी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया है कि 21 सितंबर की रात में मेघा महानदी पुल धसने व टूटने से आवागमन पूर्णता बंद कर दिया गया है। पुल टूटने के दो माह बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग का निर्माण नहीं किया गया है। इससे विद्यार्थी, आटो चालक, मजदूर, व्यापारी सहित आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जल्द ही शासन-प्रशासन वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करें, नहीं तो आंदोलन करने मजबूर होने की चेतावनी दी है।

वहीं मगरलोड में बेलरदोना मार्ग पर देशी शराब दुकान होते हुए भी मगरलोड भरदा मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे अंग्रेजी शराब दुकान के पास देशी शराब दुकान का उप शाखा संचालित किया गया है। इस मार्ग में विद्यार्थियों एवं महिलाओं का आना-जाना हमेशा लगा रहता है। साथ ही वहां पर अस्पताल भी संचालित है। शराब दुकान के पास सड़क पर हमेशा ट्रैफिक रहता है तथा शराबियों द्वारा अभद्र एवं अश्लील टिप्पणी करते देखा गया है, इससे महिलाएं व विद्यार्थी परेशान है। व्यस्तम मार्ग होने के कारण अप्रिय घटना होने की आशंका है। ऐसे में कांग्रेसियों ने मुख्य मार्ग में संचालित देशी शराब दुकान को तत्काल बंद करने की मांग की है। वहीं किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने के बाद एकमुश्त राशि एक साथ प्रदान करने की मांग की है। इन मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करने पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मगरलोड ने धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम करने की चेतावनी दिया है। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डीहू राम साहू, जनपद सभापति डाॅ. गिरीश साहू, महामंत्री डाकुवर साहू, जिला सचिव हेमंत देवांगन, रवि निर्वाण, लीला राम साहू, शानू देवांगन, गौतम साहू, तिलक साहू, सरपंच श्याम लाल, भुनेश्वर, रोशन साहू सहित कांग्रेसी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top