Chhattisgarh

कचरे में लगी आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

कचरे की आग बुझाते हुए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी।

धमतरी, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) ।तहसील कार्यालय के नीचे नागरिक बैंक के पीछे स्थित खईया तालाब का उपयोग अघोषित डंपिंग सेंटा की तरह हो रहा है। शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दिए जाने के कारण यहां चारों ओर धुआं ही धुआं उड़ रहा है।

खईया में लगी आग नहीं बुझ नहीं पा रही है। धुंआ से आसपास के लोग परेशान हैं। इसे जब तक पूरी तरह से खोदकर नहीं बुझाया जाएगा, तब तक लोगों को राहत नहीं मिलेगी। निगम की खईया की इस जमीन में लोग कचरा फेंकने का ही काम करते हैं। इसका सही उपयोग अब तक नहीं हो पाया है। इसे मल्टीलेवल पार्किंग के लिए उपयुक्त कहा जाता है। लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है। शाम होते ही यहां पर शरारती तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। कचरे में कई लोग बीड़ी, सिगरेट पीकर फेंक देते हैं। जिसकी वजह से आग लग जाती है। इन दिनाें आग फिर से बढ़ गई थी। जिसे बुझाने 28 नवंबर की दोपहर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। बताया गया कि जब तक जेसीबी से खोदकर पानी का प्रेशर नहीं डाला जाएगा, तब तक यह आग लगी रहेगी। मालूम हो कि कूड़े के ढेर में लगी आग आसानी से नहीं बुझती। कई हानिकारक वस्तुओं के चलने के कारण जहरीला धुआं निकलता है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हाेती है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top