Chhattisgarh

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने रवाना हुए  नवयुवक-युवती

रवाना हुए 30 नवयुवक-युवती

जगदलपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने रवाना हुए 30 नवयुवक-युवती बस्तर जिला से प्रथम चरण में बेंगलूरू, कर्नाटक में आज रवाना हुए है।इनका चयन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 80 वीं वाहिनी के पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सेक्टर के निर्देशानुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक परिचालन के.रि.पु.बल जगदलपुर एवं जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट, 80 वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में किया गया है।उल्लेखनीय है कि जिला-बस्तर के दरभा ब्लाक के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोलेंग के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित इन नवयुवक एवं युवतियों ने कभी बस्तर से बाहर कदम ही नहीं रखा है।

सोलहवां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2024-25 के तहत् चयनित प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र संगठन बेंगलूरू, कर्नाटक में सामाजिक-आर्थिक एवं सांस्कृतिक, विकास और विकास प्रक्रिया को दर्शाने वाले लोगों की सांस्कृतिक लोकाचार, भाषा व जीवनशैली को समझने के लिए कुल 30 प्रतिभागियों को 1 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक के लिए भेजा गया । जिसमें पुरूषोत्तम कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, हेमराज व्यास, सहायक कमाण्डेंट, अधिनस्थ अधिकारी, जवानों तथा अंजली कुमारी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, जगदलपुर उपस्थित रहे। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नक्सल उन्मुलन अभियान के अतिरिक्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आदिवासियों के उत्थान तथा आदिवासी युवाओं को उनके समृद्ध पारम्परिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे मे संवदेनशील बनाने के लिए और उन्हें भविष्य के पीढ़ी के लिए संरक्षित करने में सक्षम बनाने का कार्य भी समय-समय करती है। इस दौरान उपस्थित बच्चों में काफी उत्साह जोश एवं चेहरे काफी खुशी देखी गई ।उपस्थित नवयुवको -युवतियों के द्वारा 80 वीं वाहिनी सीआरपीएफ तथा नेहरु युवा केन्द्र, जगदलपुर के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top