Jammu & Kashmir

बाबा भैड़ देवस्थान ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, देवस्थान को पर्यटन मानचित्र पर लाने की अपील

जम्मू, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । बाबा भैड़ देवस्थान ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री से बाबा भैड़ देवस्थान को जम्मू के पर्यटन मानचित्र पर लाने और तीर्थयात्रियों के लिए उचित सड़क, मौसम शेड जैसी विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह किया है। ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि पर्यटन स्थलों के कल्याण के लिए गठित सात सदस्यीय समिति को देवस्थान का दौरा करने और लंबे समय से लंबित विकास संबंधी मुद्दों को हल करने का निर्देश दिया जाए।

देवस्थान कटल बटाल, नगरोटा में आज ट्रस्ट की एक बैठक को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष बलवंत सिंह और महासचिव रमेश शर्मा ने कहा कि न तो प्रशासन और न ही पिछली सरकारों के किसी भी जनप्रतिनिधि ने जम्मू के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक बाबा भैड़ देवस्थान के विकास की ओर ध्यान दिया, जहां लाखों तीर्थयात्री सालभर दर्शन करने आते हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए देवस्थान निर्माण समिति के अध्यक्ष और पूर्व डीसी बी.एस. जम्वाल ने कटल बटाल से देवस्थान तक ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण जल्द कराने, आसपास के क्षेत्र में पिकनिक और सांस्कृतिक स्थल की स्थापना करने, मौसम शेड का निर्माण करने, और देवस्थान पर सालभर कुलदेवता का आशीर्वाद लेने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सोलर लाइट और बेंच लगाने की व्यवस्था करने की मांग रखी। उन्होंने पानी की किल्लत दूर करने के लिए पेयजल पाइप लाइन बिछाने की भी मांग की।

बैठक में सुभाष शास्त्री, गिरधारी लाल शर्मा, ओमप्रकाश, सुभाष शर्मा, जोगिंदर सिंह, रोहित शर्मा, मोहिंदर शर्मा, कृपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top