नई दिल्ली, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश की है। आज कॉलेजियम की हुई बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से सिफारिश की गई है।
जस्टिस मनमोहन को 13 मार्च 2008 को दिल्ली हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। जस्टिस मनमोहन 29 सितंबर 2024 से हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में काम कर रहे हैं। कॉलेजियम की सिफारिश में कहा गया है कि जस्टिस मनमोहन हाई कोर्ट के जजों की सीनियरिटी की अखिल भारतीय रैंकिंग लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं और दिल्ली हाई कोर्ट के वरिष्ठतम जज हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश में कहा गया है कि फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में जो जज हैं उनमें मात्र एक ही जज दिल्ली हाई कोर्ट से हैं।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह