समस्तीपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आज शिक्षा विभाग अंतर्गत के आर पी अर्थात की रिसोर्स पर्सन के पैनल के अनुमोदन संबंधी बैठक की गई ।
प्रत्येक प्रखंड में एक की रिसोर्स पर्सन का चयन किया जाना है पूर्व में 11 प्रखंडों में की रिसोर्स पर्सन कार्यरत है शेष 9 प्रखंडों में इनका चयन किया जाना है, जिसके लिए पैनल अनुमोदन समिति की बैठक की गई एवं पूर्व में प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करते हुए पैनल को अनुमोदित किया गया। जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि सूची को जिला के वेबसाइट पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण शशिकांत पासवान ,जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना नरेंद्र कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी नियाजुद्दीन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय