Uttar Pradesh

पचहत्तर करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

फ़ोटो

बाराबंकी, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । एल यू सी सी नाम की फर्जी बैंकिग कम्पनी बनाकर एजेंटो के माध्यम से करीब 75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 5 शातिर आरोपिताें काे बाराबंकी की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पासबुक, बाण्ड पेपर व 2 अदद चार पहिया वाहन बरामद किया है।

एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि 6 दिन पूर्व थाना बदोसराय की बरोलिया निवासी किरन वर्मा ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर यह शिकायत की थी कि द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) नामक फर्जी कम्पनी के एजेण्ट रामनरेश वर्मा पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम बरोलिया थाना बदोसराय द्वारा कूटरचित बांड देकर एक लाख 25 हजार रुपये छल एवं धोखाधड़ी करके ले लिये। बाद में पता चला कि उक्त कम्पनी बंद हो गई है और कम्पनी मालिक भाग गये। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा की अगुवाई में टीम का गठन किया गया। जिसमे क्षेत्राधिकारी रामनगर सौरभ श्रीवास्तव के अलावा स्वाट/सर्विलांस व थाना बदोसराय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर गुरुवार को फर्जी एलयूसीसी कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले पाँच आरोपितों संजीव कुमार वर्मा पुत्र कमलेश चन्द्र निवासी इब्राहिमपुर मजरे साढेमऊ थाना फतेहपुर जो (कम्पनी का उप जनपद हेड) है, कंपनी के मैनेजर स्वामी दयाल मिश्रा पुत्र तुलसीराम निवासी भवानीपुरवा मजरे केवलापुर थाना सफदरगंज, जैदपुर एरिया के मैनेजर रामशरण वर्मा पुत्र सुंदर लाल निवासी घिसियावन पुरवा मजरे मुरलीगंज, रामनरेश वर्मा पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी बरौलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी (एजेण्ट/कलेक्शन कर्ता) एवं मनोज कुमार मौर्या पुत्र भीकू मौर्या निवासी अहमदपुर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

टीम ने उनके कब्जे से 33 पासबुक, 5 बाण्ड पेपर, 1 एमजी हेक्टर की ईवी कार, 1 फार्च्यूनर कार बरामद की। जबकि 5 अन्य अभियुक्त उत्तम सिंह राजपूत व पत्नी माया सिंह निवासीगण जमुरिया नाला के निकट थाना कोतवाली नगर, कोतवाली नगर के आलापुर निवासी दिनेश कुमार सिंह, अखिलेश मिश्रा निवासी भवानीपुर थाना सफदरगंज और संतोष कुमार मिश्रा निवासी अहमदनगर थाना जैदपुर फरार चल रहे है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस पूछताछ व जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा जनपद बाराबंकी व प्रदेश के विभिन्न जनपदों व अन्य प्रदेशों में फर्जी कम्पनी द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) के नाम से ऑफिस खोलकर कम्पनी का जनपद मुख्य प्रबन्धक अपने नीचे डाउनलाइ एजेण्ट के रूप में जोड़कर उनके माध्यम से जनता के मध्य जाकर विभिन्न स्कीमों के माध्यम से जनता के भोले भाले लोगों को रुपये दोगुना करने का लालच देकर फर्जी बांड बनाकर मेच्योरिटी का पैसा देने का वादा कर धोखाधड़ी करते हैं।

कम्पनी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में उल्लेखित मुख्यालय का पता 2 एनडी फ्लोर, सी-8 ओसियन प्लाजा, शालीमार गार्डन ईएक्सटी 2 शाहिबाबाद जनपद गाजियाबाद की तस्दीक की गई तो वहां पर इस नाम की कोई कम्पनी संचालित नहीं है। यह कम्पनी फर्जी तरीके से बैंकिंग का काम करती है जिसका पंजीकरण आरबीआई में नहीं है। जब पीड़ित उनसे अपनी स्कीम के पूरा होने पर पैसे वापस मांगते हैं तो उन्हें पैसा देने में आनाकानी करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा कूटरचित दस्तावेज बनाकर अभी तक लगभग 2000 लोगों से पैसा जमा कराकर धोखाधड़ी की गई। जिसमें उत्तम सिंह राजपूत एवं संजीव कुमार वर्मा मुख्य अभियुक्त हैं। कम्पनी के विरुद्ध उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि प्रदेशों में कई अभियोग पंजीकृत है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top