जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के आह्वान पर जयपुर शहर में तीसरे दिन भी सफाई कर्मचारियों के एक धडे़ द्वारा सामूहिक अवकाश लेकर सफाई कार्य का बहिष्कार किया गया। सभी वार्डों में सफाई कर्मचारियो ने अपने-अपने वार्डों के हाजरी गाहों पर जाकर प्रदर्शन किया।
यूनियन कार्यकारिणी ने मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ के घर पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से ग्रेटर निगम उपमहापौर पुनीता कर्णावत और यूनियन संरक्षण विधायक कालीचरण सराफ की मौजूदगी में वार्ता हुई। वार्ता में सफाई कर्मचारियों की वाजिब मांगो का सकारात्मक निर्णय लेकर शीघ्र अनुभव प्रमाण पत्र में आ रही परेशानी का निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया गया। शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर यूडीएच मंत्री के साथ यूनियन पदाधिकारियों की वार्ता होगी। सफाई कर्मचारी नेता का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक सफाई कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
वहीं कर्मचारी नेता राकेश मीणा ने कहा कि गैर वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं होंगे। प्रशासन से भी उनका निवेदन है ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें जो हड़ताल में शामिल हो और कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण व सफाई सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करें ।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश