Chhattisgarh

जिलास्तरीय ’एम्पावर्ड समिति’ गठित

बेमेतरा , 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में गरीब कैदियों को सहायता प्रदान करने की योजना के क्रियान्वयन हेतु निम्नानुसार अधिकारियों का जिला स्तरीय ’एम्पावर्ड समिति’ का गठन किया गया है।

गुरुवार काे जारी आदेश के अनुसार एम्पावर्ड समिति’ में जिला दण्डाधिकारी, बेमेतरा अध्यक्ष होंगे। वही सदस्य प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, बेमेतरा, पुलिस अधीक्षक, बेमेतरा,सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा व ,जेल अधीक्षक, बेमेतरा होंगे। उपरोक्त गठित ’एम्पावर्ड समिति’ की प्रतिमाह बैठक होगी। जो प्रत्येक मामले में जमानत प्राप्त करने या जुर्माना आदि के भुगतान के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता का आकलन करेंगी और लिए गए निर्णय के आधार पर डीसी/डीएम सीएनए खाते से धन निकालेंगे और आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

समिति एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर सकती है तथा जरूरतमंद कैदियों के मामले के निष्पादन में सहायता के लिए किसी भी नागरिक समाज के प्रतिनिधि/सामाजिक कार्यकर्ता/जिला परिवीक्षा अधिकारी की सहायता ले सकती है।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top