RAJASTHAN

राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारियां देखने पहुंचे सीएम, बस से किया दाैरा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में अगले महीने आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन नाै दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय समिट की तैयारियों का गुरुवार काे सीएम भजनलाल शर्मा ने जायजा लिया।

सीएम उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई और अधिकारियों के साथ बस में सवार होकर सीएमओ से रवाना हुए। जेएलएन मार्ग और टोंक रोड होते हुए सीएम भजनलाल शर्मा वैन्यू पर पहुंचे और यहां पर समिट को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

सीएम भजनलाल गुरुवार काे बस में सवार होकर 1:55 पर सीएमओ से रवाना हुए। उनका काफिला सबसे पहले जवाहरलाल नेहरू मार्ग (जेएलएन) पर पहुंचा। यहां सीएम ने रास्ते मे मेहमानों के स्वागत के लिए की जा रही साज-सज्जा और तीन दिन रहने वाले ट्रैफिक प्लान को समझा।

इसके बाद सीएम का काफिला एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर भी सीएम ने मेहमानों के आने और उन्हें रिसीव करने की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद सीएम का काफिला जेएलएन मार्ग से टोंक रोड पहुंचा। टोंक रोड पर सीएम ने क्लोवर लीफ चौराहे पर पुलिस कमिश्नर को बुलाकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

फिर सीएम भजनलाल शर्मा का काफिला टोंक रोड होते हुए जेईसीसी पहुंचा। जेईसीसी में सीएम ने उद्घाटन समारोह के मंच, हॉल और अन्य सत्रों के वेन्यू का जायजा लिया। वापसी में सीएम जय महल पैलेस होटल पहुंचे। यहां पर मेहमानों के लिए कल्चरल नाइट का आयोजन होगा। सीएम ने होटल पहुंचकर इसकी तैयारियों को भी देखा।

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट नाै से 11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होगी। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम पहले ही साल में राइजिंग राजस्थान समिट आयोजित कर रहे हैं। समिट में कई देशों से निवेशक आ रहे हैं। राजस्थान में अपार संभावनाएं है। इन संभावनाओं को देखते हुए हर क्षेत्र में राजस्थान को आगे लाने के लिए संकल्प पत्र में हमने जो वादे किए थे। उन्हें पूरा करने के लिए सरकार कृत संकल्पित हैं। प्रदेश में कैसे ज्यादा से ज्यादा निवेश आए। इसे लेकर हमारा पूरा मंत्रिमंडल और अधिकारी लगे हुए हैं। हमारे मिनरल, स्टोन, पेट्रोकेमिकल, चिकित्सा, शिक्षा, ऑटोमोबाइल हर क्षेत्र में निवेशक आ रहे है।

राजस्थान के लिए राइजिंग राजस्थान ‘मील का पत्थर’ साबित होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो भी निवेशक आएगा, उसका राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top