मन्दसौर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । । 11 से 15 दिसम्बर 2024 तक मंदसौर में हो रहे नमनकुमार कोचर की दीक्षा महोत्सव में पावन निश्रा प्रदान करने हेतु अचार्य श्री जिनसुंदरसूरिश्वरजी म.सा. व आचार्य श्री धर्मबोधि सूरिश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 13 का मंदसौर नगर में आगमन हो चुका है। गुरूवार को दोनों जैन आचार्यों का श्रीसंघ सहित नईआबादी स्थित श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर (आराधना भवन) में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। दोनों आचार्यो की श्रीसंघ के द्वारा महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड पर भव्य आगवानी की गई।
बैण्ड बाजे के साथ श्रीसंघ के द्वारा संतों के नगर आगमन पर भव्य चल समारोह निकाला गया। महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड से प्रारंभ हुआ चल समारोह कम्बल केन्द्र रोड़, सहकारी बाजार रोड़ एवं आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरिश्वरजी मार्ग पर भ्रमण कर आराधना भवन मंदिर पहुंचा। मार्ग में कई स्थानों पर संतों के आगमन पर गहुलिया भी की गई। जैन धमार्लुजनों के साथ ही नईआबादी क्षेत्र के सभी समाज के महानुभावों व माता बहनों ने अपने घरों के बाहर आकर आचार्यद्वय के दर्शन वंदन का धर्मलाभ लिया। इस चल समारोह में आराधना भवन में चार माह तक चातुमार्स करने वाले आचार्य श्री के शिष्य योगरूचि विजयजी म.सा. व जैन साध्वी श्री शीलमाला श्रीजी व रत्नमाला श्रीजी म.सा. भी शामिल हुये।
आराधना भवन मंदिर पहुंचकर चल समारोह धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। यहां आचार्य श्री जिनसुंदरसूरिश्वरजी म.सा. ने कहा कि मंदसौर में मुमुक्षु नमनकुमार कोचर जो कि मलकापुर महाराष्ट्र के निवासी है उनकी दीक्ष्ज्ञा होना पूरे मंदसौर नगर के लिये गौरव की बात है। सांसारिक मोह माया का त्याग कर संयम जीवन अपनाना कोई सरल कार्य नहीं है। नमनकुमार की दीक्षा का धर्मलाभ लेकर मंदसौर के आराधना भवन श्रीसंघ ने भी पुनीत कार्य हाथ में लिया है जो कि अनुकरणीय है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया