Uttar Pradesh

अवैध खनन पर पट्टाधारक पर रु 11.43 लाख का लगा जुर्माना

अवैध खनन पर पट्टाधारक पर रु 11.43 लाख का लगा जुर्माना

लगातार मौरंग खदानों में हो रही छापेमारी से मौरंग पट्टाधारकों में मचा हड़कंप

हमीरपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । गुरुवार को हमीरपुर जिले में अवैध खनन पर अब प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। पिछले दो दिनों से मौरंग खदानों में छापेमारी से मौरंग कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों ने एक मौरंग खदान में छापेमारी कर अवैध खनन पर 11.43 लाख रुपये का जुर्माना मौरंग पट्टाधारक पर ठोका है।

जिलाधिकारी घनश्याम मीना के आदेश के अनुपालन में राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद झांसी के तहसील गरौठा के ग्राम देवरी के खण्ड संख्या-332/1 के द्वारा जनपद हमीरपुर की सीमा में किये जा रहे अवैध खनन की जांच की गयी। खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव ने बताया कि जांच में जनपद झांसी के पट्टाधारक राघवेन्द्र पुत्र मेघराज सिंह द्वारा जनपद हमीरपुर के ग्राम चन्दवारी डाड़ा में धसान नदी के पूरब दिशा में 2 स्थानों पर कुल 1270 घन मीटर बालू/मौरम का अवैध खनन किया जाना पाया गया, जिसके सम्बन्ध में जनपद झांसी के पट्टाधारक पर 11,43,000 रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top