Uttar Pradesh

ट्रक ने मोटसाइकिल में मारी टक्कर, महिला की मौत व भतीजा घायल

शोक संतप्त परिजन

फतेहपुर, 28-नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में गुरुवार को शादी समारोह से घर वापस आ रहे मोटरसाइकिल सवार मार्ग दुर्घटना के शिकार हो गए। हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई और मोटरसाइकिल चालक भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

धाता थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव निवासी सविता देवी(30)पत्नी भुक्खल पासवान अपने भतीजे आनंद के साथ बाइक पर सवार होकर थाना क्षेत्र के कल्यानपुर कचरौली गांव शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। घर वापस लौटते समय रास्ते में मोटरसाइकिल सवार धाता कस्बा स्थित ईदगाह के पास जब पहुंचा तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला व उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला व युवक को सीएचसी धाता पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं युवक की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने मंझनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर सीएचसी पहुंचे मृतका की बेटी लक्ष्मी, कोमल व बेटा दुख से बदहवास हो गये। मृतका के पति ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है।

थानाध्यक्ष आलोक पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वाहन सहित चालक की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top